अयोध्या: मिड-डे मील में बच्चों को परोस दिया गया चावल और नमक, वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में मचा हड़कंप

अयोध्या, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश (UP) के अयोध्या (Ayodhya) में एक प्राइमरी स्कूल ने वहां पढ़ने वाले बच्चों को मिड-डे (Mid Day Meal) मील में दिए गए भोजन में सिर्फ चावल और नमक परोस दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो जैसे ही अधिकारियों तक पहुंचा तुरंत ही एक्शन लिया गया और स्कूल प्रिंसिपल के निलंबन आदेश जारी किए गए। इसके अलावा ग्राम प्रधान को भी नोटिस भेजा गया है।

अयोध्या जिला प्रशासन के अधिकारियों में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक ही सोशल मीडिया पर एक प्राइमरी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में मिड डे मील कार्यक्रम के अंतर्गत खाना खा रहे बच्चे सिर्फ उबले हुए चावल और नमक खाते दिखाई दे रहे हैं। जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है वह दीवार पर लगे भोजन का मेन्यू भी दिखा रहा है और वास्तविकता तो पहले से ही वीडियो में दिखाई दे रही है।

Continue Reading

About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।