सेफ ड्राइविंग में मदद करती ये टेक्नॉलोजी, क्या आप की कार में है सुविधा, देखिए कैसे करती है काम

लाइफस्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। कार (car) खरीदने से पहले भारत में इन दिनों कस्टमर (customer) एक फीचर पर ज्यादा जोर दे रहा है। ये फीचर है कार सेफ्टी (Safe Car Driving) और सुरक्षित ड्राइविंग (safe driving) का फीचर। शायद यही वजह है कि अब लॉन्च हो रही गाड़ियों में भी इस फीचर पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे फीचर्स को एडीएएस टेक्नॉलोजी (ADAS Technology) कहा जाता है। क्या आप जानते हैं कि एडीएएस तकनीक होती क्या है और किस किस लेवल (level) में आपको मिलती है। ये तकनीक आपको सुरक्षित ड्राइविंग मुहैया करवाती है।

क्या है ये टेक्नॉलोजी?


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi