सीएम शिवराज के अधिकारियों को निर्देश, कई जिलों के धीमे कार्य पर जताई नाराजगी, भ्रष्टाचार के खिलाफ होगी कार्रवाई

Shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। CM शिवराज (CM Shivraj) ने एक बार फिर भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी कर्मचारियों (MP Officers) के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। CM शिवराज ने कहा कि शासन द्वारा संचालित किसी भी जन कल्याणकारी योजना और गरीबों का कल्याण, वंचित के उत्थान के लिए चलाई जा रही सुविधा में लूट करने वाले माफिया (mafia) के तरह ही हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा। साथ ही इनके विरुद्ध भी वहीं कार्रवाई की जाये जो भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध भी की जाएगी।

कलेक्टर कमिश्नर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर प्रदर्शन करने पर छतरपुर सहित जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी को बधाई दी गई है। वही मंत्री आवास योजना शहर में निवाड़ी, अनूपपुर, टीकमगढ़ भी योजना कार्यक्रम में धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में किस्त की राशि डालने में फिलम के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi