जब इंदौर एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैन्डिंग, आखिर क्या थी वजह

airr ticket

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर एयरपोर्ट में उस वक़्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट की इंदौर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दिल्ली से बेंगलुरु जा रही महिला यात्री को अचानक सीने में तेज दर्द और घबराहट होने लगी। इस पर सोमवार रात को ही फ्लाइट देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। यहां से महिला को पास के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्‌टी दे दी गई। इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट एक घंटे खड़ी रही।

MP Weather: मप्र में फिर बदला मौसम, जानें अपने शहर का मिजाज, इन राज्यों में भारी बारिश

देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (यूके-807) के पायलट ने सोमवार रात 9.45 बजे इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क करते हुए फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। पायलट ने बताया कि प्लेन में सवार एक महिला यात्री को सीने में दर्द और घबराहट हो रही है। ATC ने पायलट को तुरंत विमान को डायवर्ट कर इंदौर लाने की अनुमति दी।मेडिकल इमरजेंसी अलर्ट भी जारी किया गया। इस पर एयरपोर्ट पर तुरंत एम्बुलेंस और डॉक्टर को तैयार किया गया। प्लेन रात 10.07 बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके बाद महिला यात्री को एम्बुलेंस में शिफ्ट कर नजदीकी बांठिया हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां जांच में सीने में दर्द का कारण एसिडिटी सामने आया। महिला यात्री का नाम रंजीता सरकार बताया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur