MP पंचायत-निकाय चुनाव पर बड़ी अपडेट, राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पंचायतों (MP Panchayat elections) और नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body election) के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल एक बार फिर से राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission)  ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वहीं दावेदारों के बीच संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्यों के पदों के लिए आवेदन जमा हो रहे हैं।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए ईव्हीएम से मतदान प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के उद्देय से मतदान के लिये आयोग द्वारा निर्धारित की गई व्यवस्थाओं से जन-सामान्य, जन-प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों को भलीभाँति परिचित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi