MP News : माफिया पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 280 करोड़ रु की जमीन को कराया मुक्त

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) जिला प्रशासन ने माफिया (mafia) के विरुद्ध आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए तकरीबन 280 करोड़ रु की शासकीय भूमि को मुक्त करवाया,यह जमीन माढ़ोताल तालाब की थी जिस पर माफिया अवैध कब्जॉ करते हुए प्लाटिंग कर रहा था,भूमि पर अवैध कब्जों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त करवाया गया। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एवं नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देश में प्रशासन,पुलिस और नगर निगम द्वारा सयुंक्त रूप से की गई, इस कार्यवाही में माढ़ोताल तालाब की करीब 40 एकड़ भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को हटाया गया है।

यह भी पढ़े…MP News : ड्रायवर की बेटी बनी सिविल जज, पिता ने बयां की ये दास्तां

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”