रेलवे अस्पताल में लोको पायलट की इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

mp news

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) मंडल में पदस्थ लोको पायलट की आज इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि लोको पायलट अतुल पटेल को अस्पताल में एडमिट करते दौरान ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लगा दिया गया था और जिस के कारण उसे समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल पाई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े…रणबीर कपूर के साथ इस फिल्म में नजर आएगा इंदौर का स्वास्तिक, अक्षय कुमार के साथ भी कर चुका है काम

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”