लापरवाही पर गिरी गाज, तीन राजस्व निरीक्षक निलंबित

Atul Saxena
Published on -

डबरा, सलिल श्रीवास्तव।  एक शिकायत के बाद तीन राजस्व निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया गया  है।  खास बात ये है कि राजस्व निरीक्षकों की शिकायत तहसीलदारों ने की थी। शिकायत की गंभीरता  को समझते हुए ग्वालियर कलेक्टर ने तीनों राजस्व निरीक्षकों को निलंबित (Three Revenue Inspectors Suspended) कर दिया है।

शासकीय सेवकों द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही किये जाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) कड़े शब्दों में एक्शन लेने के निर्देश दे चुके हैं। सीएम के निर्देशों का असर भी दिखाई दे रहा है। ताजा मामला ग्वालियर(Gwalior News) जिले की डबरा तहसील(Dabra News) का है। यहाँ पदस्थ तीन राजस्व निरीक्षकों को जिला प्रशासन (Gwalior District Administration) ने निलंबित कर दिया है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....