MP News: चिकित्सक संपर्क यात्रा का तीसरा दिन आज, रीवा में बजे ढोल नगाड़े, 3 फरवरी को पहुंचेगी सागर

MP News: मध्यप्रदेश में चिकित्सक संपर्क यात्रा जारी है। यात्रा पन्ना से रात को विश्राम के बाद सतना पहुंची। यहाँ के जिला चिकित्सालय में सारे चिकित्सा ऑफिसर्स द्वारा यात्रा का स्वागत फूलों से किया गया। यात्रा को साथ ही इसका जोरदार समर्थन भी किया है। कई चिकित्सकों की उपस्थिति में, चिकित्सा से संबंधित बुनियादी समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। मीटिंग के बाद यात्रा रीवा के लिए रवाना हो गई।

रीवा में ढोल नगाड़ों के हुआ स्वागत 

रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में यात्रा में शामिल सभी चिकित्सकों का ढ़ोल नागाड़ो के साथ स्वागत किया गया, संपर्क यात्रा के स्वागत के लिए सभी चिकित्सक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए। उसके बाद यात्रा में शामिल सभी चिकित्सकों का सम्बोधन हुआ।  जिसमें डॉ सुनील अग्रवाल द्वारा चिकित्सकों की समस्याओं से जैसे कि चिकित्सा सेवाओं की अमानवीय परिस्तिथि पर आक्रोश व्यक्त किया गया। ड़ॉ राकेश मालवीय द्वारा चिकित्सा महासंघ की स्थापना के उद्देश्य से सभी का परिचय करवाया गया। साथ ही डॉ माधव हसानी द्वारा आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी। डॉ सर्वेश जैन ने ब्यूरोक्रैट द्वारा चिकित्सकों से असंयमित व्यवहार पर खेद व्यक्त किया। वहीं डॉ प्रवीण बघेल ने संगठन की एकता एवं सुनियोजित कार्यशेली पर जोर दिया। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन रीवा के अध्यक्ष, डॉ पुष्पेंद्र शुक्ला द्वारा सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया गया।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"