आयुष्मान फर्जीवाड़ा : फिरौती तो डकैत करते हैं, फिर इसका सरगना कौन है!

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान में गड़बड़ियों के आरोप में मध्यप्रदेश में एक सहायक ग्रेड 3 को निलंबित कर दिया गया है।आशीष महाजन नाम के बाबू पर आरोप है कि आयुष्मान भारत योजना में कार्य करते हुए उसने करोड़ों रुपए की फिरौती वसूली। संचालनालय स्वास्थ्य विभाग से निकला आदेश अपने आप में आयुष्मान योजना में हो रही अरबों रुपए की लूट जीती जाती कहानी कह रहा है।

“श्री आशीष महाजन सहायक ग्रेड-3,संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें मध्यप्रदेश के विरुद्ध उनकी आयुष्मान भारत योजना में मध्यप्रदेश में पदस्थापना के दौरान सारी दलाली, वेंडरों से लेनदेन, निजी अस्पतालों का भयादोहन कर उनसे करोड़ों रुपए की अवैध वसूली फिरौती के गंभीर आरोपों से संबंधित शिकायती पत्र प्राप्त हुए हैं।” यह भाषा है संचालनालय स्वास्थ्य विभाग के उपसंचालक के द्वारा जारी आदेश की जिसमें आशीष महाजन नामक सहायक ग्रेड-3 को निलंबित किया गया है।यानि साफ तौर पर इसमें स्वीकार कर लिया गया है आयुष्मान भारत योजना में करोड़ों रुपए की अवैध वसूली हुई और इसका सारा ठीकरा आशीष महाजन फोड़ दिया गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)