करोड़ों लोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर, UIDAI ने AADHAR को लेकर जारी किया सर्कुलर, जानें वरना नहीं उठा पाएंगे योजना Subsidy का लाभ

UIDAI

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश की करोड़ों जनता के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल UIDAI के अनुसार यदि आपके पास सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड (AADHAR Card) नहीं है तो आप को सरकारी लाभ और सब्सिडी (subsidy) से वंचित होना पड़ेगा। सरकार ने इस को लेकर नियम सख्त कर दिए हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार सरकारी लाभ और सब्सिडी पाने के लिए आधार संख्या या नामांकन पर्ची का होना अनिवार्य है।

इसके लिए UIDAI ने 11 अगस्त को एक सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर के मुताबिक सभी केंद्रीय मंत्रालय और राज्य सरकार के वितरित किए गए योजनाओं के लिए आधार नंबर होना आवश्यक है। देश के 99% से अधिक वयस्क आबादी के पास उनके आधार नंबर हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi