Gwalior News: किर्गिस्तान में नौकरी दिलाने के नाम पर की 7 लाख की ठगी, आरोपी सलाखों के पीछे

Gwalior News : ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ऐसे शातिर आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया है, पुलिस ने विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले आरोपी को पकड़ा है, पुलिस ने इस आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था, बताया जा रहा है कि आरोपी ने फरियादी को किर्गिजस्तान भेजकर काम दिलाने के नाम पर उसके साथ 6,98,500/-रुपये की ठगी की थी।

किर्गिस्तान में नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी 

ग्वालियर थाना के क्षेत्र के कृष्णा कालोनी, मेवाती मोहल्ला निवासी फरियादी रामेश्वर उर्फ बॉबी यादव ने पिछले दिनों पुलिस को एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था कि एक व्यक्ति द्वारा उसको किर्गिस्तान भेजकर काम दिलाने के नाम पर कुल 6,98,500/-रुपये ठग लिए हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ग्वालियर में उक्त आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की गई।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....