ये है दुनिया की सबसे Smallest Country, 50 से भी कम है जनसंख्या, ऐसे बनी रियासत

smallest country Of World

Smallest Country Of World: जब भी दुनिया के सबसे छोटे देश की बात आती है तो सभी को वेटिकन सिटी की याद आ जाती है। लेकिन आपको बता दें कि वेटिकन नहीं बल्कि सीलैंड (Sealand) ऐसी जगह है जो पृथ्वी का सबसे छोटा देश है। इस असामान्य से समुद्री के लिए को इंसान ने बनाया है और यह ब्रिटेन से 12 किलोमीटर दूर पूर्व उत्तरी सागर में मौजूद है। 0.004 वर्ग किमी का ये समुद्री किला ब्रिटेन के इतने नजदीक है फिर भी स्वतंत्र देश होने का दावा करता है और यहां रहने वाले परिवार भी इस दावे को समर्थन करते हैं। हैरानी तो इस बात की है कि यहां सिर्फ 27 लोग रहते हैं जो देश के लिहाज से सबसे कम जनसंख्या है।

1942 में बनी थी Smallest Country Of World

इस जगह पर रहने वाले लोग खुद को स्वतंत्र देश बताते हैं लेकिन उनके पास इस बात के सबूत भी मौजूद है। सीलैंड की अपनी फुटबॉल टीम है। इसके अलावा राष्ट्रगान, मुद्रा, टिकट्स और पासपोर्ट भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान सन 1942 में ब्रिटेन सरकार की ओर से इस जगह को सेना और नौसेना के लिए तैयार किया गया था।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।