भोपाल मंडल के 7 स्टेशनों पर स्थानीय उत्पाद की बिक्री शुरू

Bhopal-“One Station One Product” scheme in Indian Railways :रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतीय रेलवे में “एक स्टेशन एक उत्पाद“ योजना का विस्तार करते हुए रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान द्वारा डिजाइन किए गए स्टॉल स्थापित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल मण्डल के 10 स्टेशनों (भोपाल, रानी कमलापति, होशंगाबाद, इटारसी, हरदा, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, अशोक नगर एवं गुना) पर एक स्टेशन एक उत्पाद का एनआईडी डिजाइन के अनुरूप स्टॉल स्थापित किये गए हैं।

आवेदन आमंत्रित
इनमें से 07 स्टेशनों (भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, नर्मदापुरम, गुना, हरदा एवं बीना) पर स्टॉल संचालित है, जबकि अन्य 3 स्टेशनों ( विदिशा, गंजबासौदा, अशोकनगर ) के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। स्थानीय उत्पाद बनाने वाले लघु उद्यमी, इच्छुक कारीगर, बुनकर और स्वयं सेवी संस्थाएं अपने आवेदन पत्र सम्बंधित स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक के पास जमा कर सकते हैं।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj