भोपाल गांधी मेडिकल कालेज की छात्रा के आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, पिता के गंभीर आरोपों के बाद आयोग की सख्ती

Bhopal Hamidia Medical College Student Suicide Case : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर में गांधी मेडिकल काॅलेज (हमीदिया) में शिक्षारत् डाक्टर आकांक्षा माहेश्वरी द्वारा मरीज को बेहोश करने में दिये जाने वाले डोज की चार गुना ज्यादा डोज लेकर जीएमसी हाॅस्टल में आत्महत्या कर लेने के मामले में संज्ञान लिया है। इस संबंध में यह तथ्य सामने आया कि मृतका के पिता ने यह कहा है कि उनकी बेटी से 40-40 घंटे तक लगातार ड्यूटी कराई जाती थी, जिससे वर्क प्रेशर से वह हमेशा भारी तनाव में रहती थी और अक्सर कहती थी कि उससे इतना प्रेशर झेला नहीं जाता। वह इतनी परेशान थी कि डाक्टरी की पढ़ाई भी छोड़ देने की बात कहती रहती थी।

नोटिस जारी 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur