कोलकाता में दुर्गा प्रतिमा को लेकर मचा बवाल, महात्मा गांधी को बनाया महिषासुर

Diksha Bhanupriy
Published on -

कोलकाता, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में नवरात्रि (Navratri) का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह मां दुर्गा की आराधना की जा रही है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी दुर्गा पूजा (Durga Pooja) की धूम मची हुई है और पंडालों में माता की आराधना की जा रही है। इसी बीच कोलकाता के एक दुर्गा पंडाल में स्थापित की गई मूर्ति को लेकर बवाल मच गया है। यहां पर मां दुर्गा की प्रतिमा में महिषासुर के रूप में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) दिखाई दे रहे हैं। यही वजह है कि यहां जमकर बवाल मचा हुआ है।

आज 2 अक्टूबर है और महात्मा गांधी की जयंती है। लेकिन हिंदू महासभा ने यहां पर जो दुर्गा प्रतिमा बैठाई है उसमें माता दुर्गा महात्मा गांधी का वध करती दिखाई दे रही हैं। बता दें कि महात्मा गांधी की जयंती को हिंदू महासभा के पदाधिकारी काला दिवस के रूप में मना रहे हैं। महासभा के पदाधिकारियों का कहना है कि बहुत सालों बाद ऐसा हुआ है जब 2 अक्टूबर को दुर्गा पूजा का त्योहार आया है और हम महात्मा गांधी को असुर के रूप में दिखाने का निर्णय ले चुके हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।