Damoh News : मिशनरी संस्थाओं से जुड़े गैर ईसाई लोगों ने निकली शहर में रैली, कहा – धर्मांतरण के नाम पर बेवजह न किया जाए परेशान

Amit Sengar
Published on -

Damoh Conversion Case : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में बीते कुछ दिनों से गरमाये धर्मांतरण के मुद्दे पर जहाँ हर दिन कोई न कोई प्रदर्शन हो रहा है वहीं अब मिशनरी संस्थाओं से जुड़े लोग भी सड़कों पर आकर इस बात का विरोध कर रहे है की मिशनरियों को बेवजह परेशान न किया जाये और ये विरोध करने वाले ईसाई समुदाय के नहीं बल्कि तमाम गैर ईसाई धर्मावलंबी है।

दमोह की सड़कों पर मंगलवार को कुछ ऐसा ही देखने मिला जब बड़ी संख्या में अपने हांथों में तख्तियां लिए महिला पुरुष सड़क पर आये और उन्होंने सामाजिक समरसता का सन्देश देते हुए अपनी बात रखी। प्रदर्शनकारियों ने अपने इस प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले का घेराव शांतिपूर्वक कर मंत्री से मुलाकात भी की और अपनी बात रखी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”