गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में किया ध्वजारोहण

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के गृह और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर इंदौर में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी देते हुए भव्य परेड की सलामी ली। डॉ. मिश्रा ने रूस्तमजी आर्म्ड पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (आरएपीटीसी) ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में परेड की सलामी ली। इस खास अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी को आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर बधाई और शुभकामनाएँ दीं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।

यह भी पढ़ें…. राष्ट्रध्वज “तिरंगे” को लेकर प्रशासन ने अब की ये अपील, पढ़ें पूरी खबर

वही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने देश-विदेश में रहने वाले भारतीयों को भी आजादी की 75वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं दी। वही गृह मंत्री ने इंदौर में आयोजित स्वतंत्रता के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद  शासकीय अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बेटियों के साथ भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने बेटियों से बातचीत करते हुए उन्हे भी शुभकामनाएं दी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur