करप्शन पर ज़ीरो टालरेंस, CM के सख्त तेवर, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भ्रष्टाचार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सीएम शिवराज सिंह चौहान के सख्त तेवर कलेक्टर- कमिश्नर वीडियो कान्फ्रेंसिंग में नजर आए,     मुख्यमंत्री ने रायसेन कलेक्टर से नाराजगी जताते हुए कहा कि SDM रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। सब सुन लें, यदि आपके मातहत SDM रिश्वत ले रहा है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ध्यान रखें, रायसेन में जो यह घटना हुई, यह नहीं होनी चाहिए। जो पैसे लेकर पकड़े गए हैं, उन्हें नौकरी से बर्खास्त करें। करप्शन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है। विजिलेंस मजबूत रखें। अपने स्तर पर नज़र रखें, और ऐसे लोगों में कार्यवाई करें। वीडियो कांफ्रेस में सीएम ने कलेक्टर- कमिश्नर को दो टूक कहा है कि किसी भी हाल में करप्शन प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस बात का अधिकारी खयाल रखे। हालांकि यह वीडियो कान्फ्रेंसिंग कोरोना को लेकर रखी गई थी, लेकिन बैठक में सीएम ने रिश्वत पर भी अपने सख्त तेवर बता दिए और अधिकारियों को खरी खरी सुना दी।

यह भी पढ़े.. रायपुर पुलिस ने कैसे किया कालीचरण को गिरफ्तार, जानिए मिनट to मिनट कहानी

गौरतलब है कि बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने एमपी में रायसेन जिले के गैरतगंज के एसडीएम मनीष जैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। एसडीएम के साथ उसका रीडर और कंप्यूटर ऑपरेटर को भी लोकायुक्त ने ट्रैप कर लिया था। एक स्टोन क्रशिंग यूनिट लगाने की अनुमति देने के लिए तीनों मिलकर 45 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे, जब उन्हें ट्रैप किया गया। 

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur