कल मनाई जाएगी कामदा एकादशी, कुँवारी कन्याओं को होगा लाभ, जाने पूजा और पारण का शुभ मुहूर्त

धर्म, डेस्क रिपोर्ट। इस साल 12 अप्रैल यानी कल कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi ) मनाई जाएगी। यह एकादशी कुँवारी लड़कियों के लिए बहुत शुभ मानी जाती है। पंचांग के मुताबिक कल एकादशी की तिथि पड़ रही है। हिंदू मान्यताओं की माने तो एकादशी का व्रत सभी व्रतों में सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है और इससे मनचाहे फल की प्राप्ति भी होती है। चैत्र मास यानी अप्रैल के महीने में पड़ने वाले शुक्ल पक्ष की एकादशी “कामदा एकादशी” के नाम से जानी जाती है, यह एकादशी का व्रत भगवान विष्णु से जुड़ा होता है और इस दिन पूजा करने से भगवान विष्णु व्रतियों को आशीर्वाद भी देते हैं और उनकी मनोकामना को भी पूरा करते हैं।

यह भी पढ़े … तरबूज के बीज फायदे जान आप हो जाएंगे हैरान, हड्डियों को भी बनाता है मजबूत

कुँवारी कन्याओं को होगा लाभ

मान्यताओं के मुताबिक कामदा एकादशी कुंवारी लड़कियों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है, जो भी कन्या कामदा एकादशी का व्रत रखती है, उसके जीवन में विवाह से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाती है। मनचाहा वरदान पाने के लिए साबुत हल्दी की गांठ भगवान विष्णु पर जरूर चढ़ाएं। बता दें कि कामदा एकादशी में दान का बहुत महत्व होता है यदि कोई व्रतधारी इस दिन गंगा स्नान करने के बाद दान करता है, तो उसकी मनचाही कामना पूरी होती है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"