माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने मप्र हाई कोर्ट में दायर की कैविएट

Avatar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही है, ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल, माशिमं ने हाई कोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर और खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर में कैविएट दायर की है। यह कैविएट हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाओं में किसी भी तरह के रुकावट को रोकने के लिए लगाया गया है।

यह भी पढ़े.. चलती ट्रेन में युवती से दुष्कर्म, भोपाल में मामला दर्ज, आरोपी झांसी स्टेशन से गिरफ्तार

माशिमं के अधिकारियों के अनुसार हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाओं पर रोक की मांग के साथ छात्र, अभिभावक व स्कूल संचालक हाई कोर्ट में याचिकाएं दायर कर सकते हैं। लिहाजा, माशिमं का पक्ष सुने बिना कोई आदेश पारित न हो जाए। इसी आशंका को मद्देनजर रखकर कैविएट दायर की गई है। इससे माशिमं को पहले सुना जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षा कैंसिल की जा रही थी इस बार टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, वही माशिमं ने हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षाओं की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा केंद्र भी निर्धारित कर दिए हैं। ऐसे में यादि हाई कोर्ट के स्टे से कार्यक्रम प्रभावित हुआ तो काफी नुकसान हो जाएगा।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur