महाकाल मंदिर में वीआइपी दर्शन के लिए शुल्क समाप्त, VIP प्रवेश के लिए शर्ते लागू

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में प्रबंध समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है,  समिति ने महाकाल दर्शन के लिए वीआइपी दर्शनार्थियों के लिए लागू किए गए 100 रुपये शुल्क को समाप्त कर दिया है। साथ ही वीआइपी प्रवेश के लिए कुछ शर्तें भी लागू की हैं। अब आम भक्तों को सप्ताह के चार दिन गर्भगृह से दर्शन कराने पर भी सहमति बनी है। बैठक कलेक्टर आशीषसिंह की अध्यक्षता में हुई। प्रबंध समिति ने प्रोटोकाल (वीआइपी) का दायरा सीमित करते हुए 100 रुपये शुल्क को समाप्त कर दिया है। अब प्रोटोकाल के तहत आने वाले सदस्यों को सीमित संख्या में प्रवेश दिया जाएगा। संख्या कितनी रहेगी, यह तय किया जाएगा। इसके साथ ही बैठक में महाशिवरात्रि को लेकर होने वाले विशेष आयोजनों पर भी चर्चा की गई। महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु अगर समय अभाव के कारण भगवान के शीघ्र दर्शन करना चाहते हैं, तो उन्हें पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार 250 रुपये का शीघ्र दर्शन टिकट खरीदना होगा।

यह भी पढ़े.. जबलपुर : 5 घण्टे जन सुनवाई में बैठे कलेक्टर, सभी की सुनी समस्या-तुंरत किया निराकरण

समिति प्रोटोकाल के लिए अधिकृत विभाग, संस्था तथा पार्टी संगठन के लिए सीट निर्धारित कर देगी, उस संस्था से निर्धारित संख्या में सदस्यों को प्रोटोकाल सुविधा प्रदान की जाएगी। शेष सदस्यों को पूर्व के अनुसार शुल्क चुकाना होगा अथवा वे अगले दिन निर्धारित कोटे में दर्शन कर सकेंगे। बैठक में आम भक्तों को भी गर्भगृह से दर्शन कराने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। समिति ने शनिवार, रविवार व सोमवार को छोड़कर सप्ताह में चार दिन भीड़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आम भक्तों को गर्भगृह से दर्शन कराने का निर्णय लिया। अगर भीड़ अधिक हुई तो गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी। शनिवार, रविवार व सोमवार को दर्शनार्थी 1500 रुपये की रसीद कटाकर भीतर दर्शन कर सकेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur