Bageshwar Dham : बागेश्वर सरकार से शादी के लिए पदयात्रा, MBBS छात्रा को मिला संतों का आशीर्वाद, 16 जून को पहुंचेंगी बागेश्वर धाम

Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri

Bageshwar Dham : श्री बागेश्वर धाम सरकार और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कौन नही जानता। मौजूदा वक्त में यह नाम किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। देश ही नही विदेशों में अपनी ख्याति का लोहा मनवाने वाले धीरेंद्र शास्त्री के करोड़ों भक्त मौजूद हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जब से हिंदू राष्ट्र बनाने बात कही हैं। तब से उनकी ख्याति में चार चांद लग गए है। युवा अविवाहित संत धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कई बार गृहस्थ जीवन और जल्द विवाह करने की बात स्वीकार की है। उनकी इस घोषणा के बाद देश विदेश से लोग रिश्तों की डोर बांधते दिख रहे है।

एमबीबीएस की छात्रा बागेश्वर धाम की पदयात्रा पर निकली 

ऐसा ही एक सरल सौम्य प्रेमभाव का रिश्ता बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर बढ़ रहा है। धरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना लेकर एमबीबीएस की छात्रा गंगोत्री से सिर पर जल का कलश रखकर बागेश्वर धाम की पदयात्रा पर निकल चुकी है। छात्रा गंगोत्री से चित्रकूट पहुंची। विश्राम के बाद पदयात्रा आगे की ओर निकल चुकी है।जो 16 जून को बागेश्वर धाम पहुंचेगी और धीरेंद्र शास्त्री से मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi