भारत में लॉन्च हुई टोयोटा मिराई कार, जानें फीचर्स

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। भारत में ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल सेल (Hydrogen based Fuel Cell Electric car) से चलने वाली देश की पहली ऑल-हाइड्रोजन इलेक्ट्रिक कार मिराई (Toyota Mirai) को लॉन्च कर दिया है इस कार को टोयोटा और किर्लोस्कर (Toyota Kirloskar) ने मिलकर तैयार किया है यह कार बेहद ही यूनिक टेक्नोलॉजी बेस्ड कार है यह कार दुनिया की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है और यह शुद्ध हाइड्रोजन से पैदा होने वाली बिजली से चलता है।

यह भी पढ़े…MP News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, किसानों के लिए यह बड़ी मांग


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”