केक पर कड़वाहट : नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ की तुलना गौरी और गजनवी से की

Narottam Mishra on Kamal Nath Cake Controversy : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कमलनाथ की तुलना मोहम्मद गौरी और महमूद गजनबी से की है। उन्होने कहा कि कमलनाथ के कृत्य उनकी याद दिला देते हैं। गृहमंत्री कमलनाथ द्वारा हनुमान जी की तस्वीर वाला मंदिरनुमा केक काटने के मामले में प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होने कहा कि राहुल गांधी और कमलनाथ चुनावी हिंदू है और हिंदुओं की धार्मिक आस्था पर लगातार कुठाराघात करना कांग्रेस का शगल बन गया है।

गृहमंत्री ने कमलनाथ को आड़े हाथों लिया

बता दें कि दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में एक केक काटा था। मंदिर की प्रतिकृति वाला केक पर हनुमान जी का चित्र था। इसी मामले पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘मंदिर की प्रतिकृति जिसमें भगवान हनुमान जी का चित्र था उसा बर्थडे केक बनाकर टुकड़े-टुकड़े कर देना सनातनी होने का दावा करने वाले कमलनाथ जी और राहुल जी, मंदिर और मूर्तियों को ध्वस्त करने का निंदनीय घोर कृत्य मोहम्मद गौरी और महमूद गजनबी ने किया था। ये उनकी याद दिला देता है। अपनी मानसिकता बदलिये। आस्थाओं पर कुठाराघात मत कीजिए। चुनावी हिंदू मत बनिए। आप और आपके नेता राहुल गाँधी जी पूरी यात्रा में कहीं मंदिर नहीं गए लेकिन मध्यप्रदेश आने पर नया विवाद खड़ा कर दिया। ये धर्म के विवाद आप जानबूझकर खड़े करते हैं। अभी दो दिन पहले जूते पहनकर भजन कर रहे थे।  लगातार धार्मिक आस्थाओं पर कुठाराघात बंद करिए और जो मंदिर भगवान की प्रतिकृति के टुकड़े-टुकड़े किए हैं उसके लिए भगवान से क्षमा मांगिये।’ उन्होने कहा कि राहुल गांधी पूरी यात्रा के दौरान कहीं मंदिर नहीं गए लेकिन मध्यप्रदेश में मंदिर जाएंगे क्योंकि 2023 में यहां विधानसभा चुनाव है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।