इंदौर से चेन्नई की सीधी उड़ान बंद, इंडिगो फ्लाइट कंपनी ने बंद की बुकिंग

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के इंदौर से चेन्नई की आने और जाने वाली सीधी उड़ान को बंद कर दिया है। फ्लाइट में यात्रियों की कमी के चलते यह फैसला लिया गया है। इस फ्लाइट के बंद किए जाने के बाद अब इंदौर से चेन्नई व तमिलनाडु से भी सीधा हवाई संपर्क टूट गया है। इस फ्लाइट के बंद होने से तिरुपति बालाजी जाने वाले दर्शनार्थियों को अब अन्य कनेक्टिविटी फ्लाइट को लेकर चेन्नई, तमिलनाडु जाना होगा। रविवार को यह फैसला लिया गया। फ्लाइट कंपनी द्वारा इसकी बुकिंग बंद करते हुए इसे सिस्टम से भी हटा दिया है।

यह भी पढ़ें….. कोरोना अपडेट : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस हुए कोरोना पॉजिटिव

हालांकि इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को खासी सुविधा थीं, इंडिगो द्वारा इस उड़ान को अक्टूबर 2021 में शुरुआत किया गया था। यह फ्लाइट (6ई-6309) सुबह 5.20 बजे चेन्नई से रवाना होकर 7.25 बजे इंदौर पहुंचती थी और सुबह 8 बजे इंदौर से चेन्नई के लिए रवाना होकर 10.10 बजे चेन्नई पहुंचती थी। सप्ताह में तीन दिन इंडिगो की यह फ्लाइट उड़ान भरती थी, इस फ्लाइट को बंद करने के कारण अब तिरुपति जाने वाले यात्री बेंगलुरु के रास्ते भी बैंगलुरु जा सकते हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur