उज्जैन में EOW का छापा, करोड़पति निकला स्कूल शिक्षक, सम्पत्ति देख चौंक जाएंगे आप

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjian) में आज बुधवार 9 मार्च सुबह आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW Raid) ने बड़ी कार्रवाई की ।यहां EOW ने स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) के एक सहायक शिक्षक (School Teacher) धर्मेंद्र चौहान ठिकाने पर छापेमारी की और शुरूआती  तलाशी में ही करोड़ों की चल अचल संपत्ति मिली है।फिलहाल जांच जारी है और शाम तक बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।इस पर दो केस दर्ज होने की भी जानकारी सामने आई है।

MPNRC Exam 2022 : फॉर्म भरने की लास्ट डेट नजदीक, 22 मार्च से परीक्षा, जानें डिटेल्स

आज बुधवार सुबह EOW ने शासकीय महाराज वाड़ा स्कूल के लिपिक धर्मेंद्र चौहान के अवंतिपुरा स्थित घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर छापामार कार्रवाई की। शुरूआती जांच में टीम ने लिपिक के घर से करोड़ों की जमीन के दस्तावेज, 2 मकान, 2 गोदाम, 2 चार पहिया वाहन, 2 ट्रैक्टर तथा नकदी व जेवरात मिले हैं।वही 34 हजार रुपए कैश भी मिले है।इसमें महालक्ष्मी कॉलोनी में आलीशान मकान, बड़नगर स्थित ग्राम धरेड़ी में करोड़ों की जमीन, ट्रैक्टर, थ्रेशर मशीन, स्कार्पियों व स्विफ्ट कार, यूको बैंक में लाकर की जानकारी भी सामने आई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)