MP : लापरवाही पर एक्शन, 13 पंचायत सचिव-रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी

शिक्षक

खरगोन, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में लापरवाही (Negligence) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल अगली कार्रवाई खरगोन जिले में की गई है। जिला पंचायत CEO दिव्यांक सिंह (CEO Divyank Singh) द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव को कारण बताओ नोटिस (Show cause Notice) जारी कर दिया गया है। वही कार्य में तेजी नहीं आने की स्थिति में इनके वेतन रोके पर जाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक जिला पंचायत सीईओ दिव्यांक सिंह द्वारा भगवानपुरा जनपद के ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं निर्माण कार्य की समीक्षा की जा रही थी। इस दौरान मनरेगा सहित अन्य कार्य के लिए बजट उपलब्ध कराने के बावजूद काम में प्रगति नहीं देखी जा रही है। दरअसल अब तक कार्य 4 फीसद तक भी नहीं पहुंचे। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ ने 13 पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi