कर्मचारियों को बड़ी राहत, मिलेगा पेंडिंग मानदेय पर 7 फीसदी ब्याज, हाई कोर्ट ने दिए आदेश

employees news

Employee News : झारखंड के लोहरदगा जिले के दैनिक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। झारखंड हाई कोर्ट ने बीडीओ ऑफिस में कार्यरत 13 दैनिक कर्मी कंप्यूटर ऑपरेटरों  को बड़ी राहत देते हुए बकाए मानदेय पर सात फीसदी ब्याज देने का आदेश दिया है।

दरअसल, लोहरदगा के बीडीओ ऑफिस में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर का मानदेय बिना कारण बताए नवंबर 2021 से बंद कर दिया गया था। इसके बाद जून से उन्होंने सेवा देना बंद कर दी और मार्च में मनरेगा आयुक्त को पत्र लिखकर इनका लंबित भुगतान कराने का अनुरोध किया था, लेकिन कई महीनों तक जब सुनवाई नही हुई तो कर्मचारियों ने कोर्ट का रुख किया और रिट याचिका दाखिल करते हुए ब्याज और मानदेय की मांग की।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)