बीजेपी में गए कांग्रेसियों की वापसी पर बोले राहुल गांधी ‘अगर खरीदे गए हैं तो भरोसा नहीं’

Rahul Gandhi in Indore : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर पहुंचे राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। इस दौरान मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए लोगों की वापसी पर उन्होने कहा कि जो लोग पैसे लेकर गए हैं, उनपर भरोसा नहीं करना चाहिए। जिन लोगों ने पिछली बार कांग्रेस की सरकार गिरा दी, क्या उनके लिए अभी भी पार्टी के दरवाजे खुले रहेंगे। इस सवाल के जवाब पर उन्होने कहा कि उनका मत है कि अगर वो लोग पैसे से खरीदे गए हैं तो उनपर विश्वास नहीं करना चाहिए। वहीं राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद वाले सवाल को टालते हुए नजर आए। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने उनकी छवि खराब करने के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर दिए है, लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

यात्रा के लक्ष्य साफ हैं

राहुल गांधी ने कहा कि वो न्यूमेरोलॉजी में विश्वास नहीं करते हैं..ये बात उन्होने इस सवाल के जवाब में कही जब उनसे पूछा गया कि 28 नवंबर 2018 को मध्यप्रदेश के चुनाव हुए थे और कांग्रेस की 56 सीटें बढ़ी थी। इसे वे कैसे बरकरार रखेंगे। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि नंबर पर इन चीज़ों को नहीं देखते हैं लेकिन कन्याकुमारी से मध्यप्रदेश तक इस यात्रा को जनता का प्यार, भरोसा और शक्ति मिली है। उन्होने कहा कि इस यात्रा में किसी को थकान नहीं हो रही, ये बड़ी खास बात है। उन्होने कहा कि इस यात्रा के साफ लक्ष्य है..इसे पीछे सोच है हिंदुस्तान में नफरत, हिंसा और डर फैलाया जा रहा है उसके सामने खड़े होना। इसका केंद्रीय विचार जनता की आवाज सुनना है। इसी के साथ ये यात्रा बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ है। उन्होने कहा कि वे ज्यादा राजनीतिक मुद्दे उठाकर इस यात्रा का लक्ष्य बदलना नहीं चाहते।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।