मंत्री कमल पटेल का पूर्व मुख्यमंत्री पर अटैक, कहा-अधिकारियों- कर्मचारियों के साथ लोगों को धमकाने वाले औंधे मुंह गिर गए

कृषि मंत्री कमल पटेल

MP-Minister Kamal Patel’s statement on Kamal Nath : कांग्रेस के अंदर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और कहते भी है कि दिल की बात जुबां पर कभी न कभी आ ही जाती है। ऐसा ही कुछ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वयोवृद्ध कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता कमलनाथ के साथ हुआ। मीडिया से चर्चा में उनका दर्द झलक ही पड़ा। कमलनाथ के दर्द की सच्चाई पर भाजपा के कद्दावर नेता एवं शिवराज सरकार के सीनियर मंत्री कमल पटेल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया है कि कांग्रेस की आगामी चुनाव में हार सुनिश्चित है। तभी तो कमलनाथ ने हताशा पूर्ण बयान दिया है। कमलनाथ के बयान से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सफाया होना है।

कमल  पटेल ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए थे और लोगों को, अधिकारियों कर्मचारियों को धमका रहे थे कि 8 महीने बाद मैं आ रहा हूं और मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है। जो धमकाने वाले थे। वे औंधे मुंह गिर गए हैं और अब कह रहे हैं कि मैंने बहुत कुछ पा लिया है। मुझे कुछ नहीं चाहिए।जिस से स्पष्ट दिख रहा है कि कांग्रेस की हार निश्चित है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur