भंवर लाल जैन हत्या मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नीमच,कमलेश सारडा। नीमच (neemuch) जिले के मनासा थाना में भंवर लाल जी जैन (bhanwar lal jain) की हत्या के प्रकरण मे पुलिस थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी द्वारा प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी दिनेश कुशवाह पिता बोथलाल कुशवाह उम्र 38 वर्ष नि काछी मोहल्ला को (21 मई) सोमवार को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड लिया गया था। जिससे पुलिस रिमांड अवधि मे पूछताछ कर प्रकऱण के संबंध मे जानकारी ली गई। जिसमे उसके द्वारा प्रकरण का अपराध करना स्वीकार किया गया है।

यह भी पढ़े…MP: किसानों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, इस योजना के तहत घटाई गई परफॉर्मेंस गारंटी, मिलेगा लाभ

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”