ग्वालियर: कैफे की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप

ग्वालियर, डेस्क रिपोर्ट। ग्वालियर (Gwalior) के पॉश इलाके में पुलिस ने कैफे पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर कैफे की आड़ में हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था। इतना ही नहीं नाबालिक बच्चों को भी यहां हुक्के का सेवन करवाया जा रहा था। पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तुरंत ही कार्रवाई शुरू की गई और नाबालिगों को परिजनों को सौंपा गया।

कुछ दिनों से पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि कैफे की आड़ में नशे का कारोबार किया जा रहा है। इसके अलावा कॉलोनियों के रहवासियों ने इस बात की भी शिकायत की है कि शाम को अंधेरा होते ही यहां पर गाड़ियां आकर खड़ी हो जाती है और उसमे बैठकर लोग शराब का सेवन करते हैं। रहवासियों का कहना है कि शाम होते ही इलाके का माहौल बिगड़ने लगता है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।