छात्रों के लिए UGC की बड़ी तैयारी, रीजनल भाषा में कर सकेंगे स्नातक, मिलेगा लाभ, IKS प्रशिक्षण पर बड़ी अपडेट

ugc discontinued mphil degree

UGC Regional Language UG Courses : यूजीसी द्वारा छात्रों के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके तहत बच्चे स्थानीय भाषा में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इसका लाभ ऐसे बच्चों को मिलेगा। जिनकी पकड़ स्थानीय भाषा पर अच्छी है लेकिन वह अंग्रेजी भाषा के साथ सहज नहीं है। ऐसे बच्चे स्थानीय भाषा में ग्रेजुएशन कर सकेंगे। यूजीसी बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे कोर्स में अब स्थानीय भाषा का लाभ छात्रों को मिलेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने यह तैयारी

दरअसल जनजातीय भाषाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार लाने के लिए UGC द्वारा यह तैयारी की गई है। मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि उच्च शिक्षा के पाठ्य पुस्तक अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें आदिवासी भाषाओं को भी शामिल किया जाएगा। मंत्री धर्मेंद्र प्रधान प्रधान के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा भारतीय भाषाओं में पुस्तकों का अनुवाद करवाया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्थानीय भाषा में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे आदिवासी समुदाय को बड़ा लाभ मिलेगा।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi