Gwalior में 100 टन गोबर से बनाया MP का सबसे बड़ा गोवर्धन पर्वत, गौसेवकों ने की पूजा

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। एमपी की सबसे बड़ी गौशाला में आज 100 टन गोबर से एमपी का सबसे बड़ा गोवर्धन पर्वत (MP’s largest Govardhan Parvat made from 100 tonnes of cow dung in Gwalior) बनाकर उसकी पूजा की गई।  ग्वालियर नगर निगम द्वारा संचालित आदर्श गौशाला में कमिश्नर किशोर कन्याल सहित साधु, संतों और गौ सेवकों ने गोवर्धन पर्वत की पूजा (Govardhan Puja in Gwalior) की।

ग्वालियर के लाल टिपारा क्षेत्र में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है जिसे नगर निगम संचालित करता है, व्यवस्थाएं साधु संत देखते हैं, इसे आदर्श गौशाला कहते हैं। इसमें 10,000 से अधिक गौवंश के रखने की व्यवस्था है। आज यहाँ गौशाला के 100 टन गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाया गया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....