MP : DPC की बैठक में लगी मुहर, इन IAS को किया जाएगा पदोन्नत, मनोज गोविल संभालेंगे ACS की कमान!

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में आयोजित डीपीसी (DPC) की बैठक आयोजित की गई। विभागीय पदोन्नति समिति (departmental promotion committee) की बैठक के बाद अब 1991 बैच के आईएएस अधिकारियों (IAS Officer) के प्रमोशन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। बैठक में सभी अधिकारियों को प्रमोशन (promotion) के लिए योग्य पाया गया है। जिसके बाद अब बैठक की अनुशंसा को सीएम शिवराज (CM shivraj) के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।

डीपीसी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि वरिष्ठता (seniority) के आधार पर सबसे पहले वित्त विभाग (finance Department) के प्रमुख सचिव मनोज गोविल (Manj govil) को पदोन्नत (promote) किया जाएगा। वही वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनोज गोविल को पदोन्नत कर मध्य प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi