मप्र पंचायत चुनाव: अधिकारियों को सौंपे दायित्व, 22 को प्रशिक्षण, OBC नामांकनों को लेकर ये निर्देश जारी

Pooja Khodani
Published on -
पंचायत चुनावों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गर्माई सियासत के बीच मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (Madhya Pradesh election 2021-22) की जिले स्तर पर तैयारियां जोरों पर है।अभी तक प्रदेश में 23222 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।वही जिलेवार अधिकारियों को दायत्वि सौंपे गए है और रेण्डमाइजेशन 21 तो 22 को प्रशिक्षण होगा। इसके अलावा OBC वर्ग से प्राप्त नामांकन अभिरक्षा में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए है कि पंचायतों के सूचना पटल पर सूचना चस्पा की जाए और प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की प्रविष्टि न करें। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मांग की है कि पंचायत चुनाव OBC आरक्षण और रोटेशन प्रक्रिया के साथ हो।

MP News: लापरवाही पर पटवारी निलंबित, 32 कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस, वेतनवृद्धि रोकी!

छतरपुर में राज्य निर्वाचन आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पंचायत चुनाव 2021-22 के OBC के लिए आरक्षित पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित किये जाने के दिए गये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर ने बताया कि प्रसारित निर्देश पर रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रथम एवं द्वितीय चरण के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के पद के लिए 17 दिसम्बर तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों एवं अभिलेखों को सील बंद कराते हुए अभिरक्षा में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रसारित निर्देश पर अमल करने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रेषित पत्र में निर्देशानुसार कार्यवाही करने पर जोर दिया गया है। जिसके तहत विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर सूचना चस्पा की जाए और अब तक प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की प्रविष्टि IEMS में न करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)