BS-VI गाड़ियों के लिए सरकार ने जारी किये नए टेस्टिंग नियम, मांगे सुझाव

Atul Saxena
Published on -

नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। केंद्र सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने BS-VI गाड़ियों (BS-VI vehicle)के लिए नए टेस्टिंग और एमिशन नियमों (New testing and emission norms for BS-VI vehicles) का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये नया नियम हाइड्रोजन से चलने वाले, एथेनॉल से चलने वाले, बायोडीजल से चलने वाले वाहनों पर भी लागू होगा। सरकार ने इसके लिए 30 दिन में सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी का है इस्तेमाल

गौरतलब है कि BS -VI यानि बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स भारत में 01 अप्रैल 2020 से लागू हो चुका है। बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए इसे सरकार द्वारा लिया लागू एक बड़ा तकनीकी कदम माना जा रहा है।  दरअसल BS-VI  इंजन में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए बीएस-6 एमिशन नॉर्म्स को अपेक्षाकृत सख्त माना जा रहा है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....