व्हिसल ब्लोअर डॉ आनन्द राय को आज फिर कोर्ट में पेश करेंगी क्राइम ब्रांच

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  व्हिसल ब्लोअर डॉ आनन्द राय (Whistle Blower Dr. Anand Rai) को आज फिर शनिवार को भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस (Bhopal Crime Branch Police) कोर्ट में पेश करेगी, डॉ आनन्द राय को भोपाल के जिला कोर्ट में किया पेश जाएगा। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच को एक दिन की रिमांड(Remand) मिली थी। भोपाल क्राइम ब्रांच आज कोर्ट से रिमांड बढाने की मांग कर सकती है, हालांकि शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ने 4 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन कोर्ट से एक दिन की रिमांड मिली थी।

यह भी पढ़ें… MP रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 19 अप्रैल तक ये ट्रेन निरस्त, रूट में भी बदलाव, देखें शेड्यूल

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले व्यापामं की परीक्षा को लेकर स्क्रीनशॉट (screenshot) वायरल हुआ था जिसमें  डा. राय और  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा ने आरोप लगाया था कि यह स्क्रीनशॉट मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM shivraj singh) के ओएसडी मरकाम के मोबाईल फोन के है और पेपर परीक्षा से पहले ही उन तक पहुँच गया था, जिसके बाद ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम(lakshman singh markaam) ने डॉ राय और के के मिश्रा (k k mishra) के खिलाफ राजधानी भोपाल के अजाक थाने में एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था, उसी मामलें में क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपितों को नोटिस जारी किया था, लेकिन दोनों ही जवाब देने नहीं पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुट गई थी और गुरुवार को डॉ राय को दिल्ली से गिरफ्तार किया था।  वही दूसरी तरफ़  स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने भी डॉ आनंद राय के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। इंदौर के हुकुमचंद चिकित्‍सालय में चिकित्‍सा अधिकारी के रूप में पदस्‍थ आनंद राय विगत 29 मार्च को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के औचक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारद मिले थे। इसके अलावा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने डा आनंद राय द्वारा इंटरनेट मीडिया पर शासन,प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ टिप्‍पणियाें को भी अमर्यादित आचरण माना है। जिसके बाद विभाग ने उन्हे विभाग ने भी निलंबित कर दिया था।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur