शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, अटल एक्सप्रेस वे को लेकर दिए ये निर्देश, किसानों को होगा लाभ

Morena Atal Expressway : चंबल अंचल से निकल रहे अटल एक्सप्रेस वे में अपनी जमीन खोने के डर से परेशान और आन्दोलन कर रहे किसानों के लिए आज ख़ुशी का दिन हैं, प्रदेश की शिवराज सरकार ने आज अधिकारियों को निर्देश दिए अटल एक्सप्रेस वे का फिर से सर्वे किया जाए और कोशिश की जाये कि किसानों की कम से कम जमीन इसमें जाए यानी उस उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण शासन को करना पड़े।

अटल एक्सप्रेस वे  में आ रहे भिंड के 41, मुरैना के 110और श्योपुर के 27 गांव

अटल एक्सप्रेस वे के लिए मुरैना जिले में कार्य शुरू किया जाना था। अटल एक्सप्रेस-वे 306.201 किमी लंबाई का प्रस्तावित है  जो भिंड से लेकर श्योपुर तक बनेगा। यह भिंड के 41, मुरैना के 110और श्योपुर के 27 गांव से निकलने वाला था। मुरैना विकासखंड के गांवों का सर्वे हो चुका है। जिसमें कई किसानों की उपजाऊ भूमि पर यह एक्सप्रेस-वे बनेगा, ये बात सामने आते ही किसान नाराज हो गए और आन्दोलन शुरू कर दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....