इंदौर : बड़ा विमान हादसा टला, रनवे पर उतरते ही फ्लाइट का इंजन हुआ बंद

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर एयरपोर्ट पर बीती रात एक बड़ा हादसा टल गया, दरअसल यहाँ 11 बजे इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट लैंड होते ही झटके के साथ बंद हो गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण ऐसा हुआ। लेकिन एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट बंद होने कारण इंजन में तकनीकी खराबी बताई। फ्लाइट में करीबन 135 यात्री सवार थे, फ्लाइट के झटके के साथ बंद होते ही सबकी साँसे अटक सी गई। कुछ देर मशक्कत के बाद भी जब फ्लाइट स्टार्ट नहीं हुई तो पायलेट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्टाफ से संपर्क किया जिसके बाद मशीन से खींचकर फ्लाइट को रन-वे से पार्किंग एरिया तक लाया गया। वही जब रन-वे क्लियर हुआ तब अन्य फ्लाइट को उतरने की अनुमति दी गई। गनीमत रही की फ्लाइट के रनवे पर लैंड करने के बाद फ्लाइट का इंजन बंद हुआ अगर उड़ान के दौरान यह हादसा होता तो होने वाले नुकसान का कयास लगाया जा सकता है। फिलहाल सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित है लेकिन इस घटना के बाद देर तक इंदौर एयरपोर्ट पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें… मध्य प्रदेश : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण पर 31 मई को होगा फैसला 

दिल्ली से इंदौर आने वाली इस फ्लाइट के यात्रियों की माने तो पूरे सफर के दौरान कोई परेशानी महसूस नहीं हुई लेकिन जैसे ही फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट के रनवे पर उतरी की अचानक कुछ देर दौड़ने के बाद एक जोरदार झटके के साथ प्लेन बंद हो गया, हालांकि रनवे के बीच में ही टर्निंग के दौरान प्लेन के बंद होने से सवार यात्री एकदम घबरा गए यात्री समझ गए की विमान में कोई तकनीकी दिक्कत ने उसे बीच में ही रोक दिया। लेकिन तुरंत क्रू मेंबर्स ने यात्रियों को उनकी जगह पर ही बैठे रहने और न घबराने की अपील की। इसी बीच पायलेट ने प्लेन को स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन प्लेन दोबारा स्टार्ट नहीं हुआ तो उसे खींचकर टर्मिनल तक ले जाया गया। उसके बाद अन्य फ्लाइटस को एयरपोर्ट पर लैंड करने की अनुमति दी गई। इस बीच करीबन 20 मिनिट तक यात्रियों को विमान में ही रुकना पड़ा। फिलहाल एक बड़ा हादसा टल जाने से सभी ने राहत की सांस ली है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur