MPTET Exam 2022: शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर नई अपडेट, 5 मार्च से परीक्षा, ये होंगे नियम

mppeb vyapam 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक (MP Teacher Recruitment 2021-22)  बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए नई अपडेट आई है।स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 3  (MPTET Exam 2022) के फॉर्म की अंतिम तिथि खत्म हो गई है। रविवार 1 जनवरी 2022 तक 2 लाख 80 हजार नए आवेदन प्राप्त हुए है, जिसके बाद कुल आवेदकों की संख्या 9 लाख के पार हो गई है। परीक्षा 5 मार्च से शुरु होगी और PEB ने परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

MP के सरकारी और निजी स्कूलों के लिए बड़ी खबर, 3 लाख से ज्यादा छात्रों को मिलेगा लाभ

दरअसल, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग (MP School Education Department) और और ट्राइबल डिपार्टमेंट के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में 5000 प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती होनी है। एमपीपीईबी (MPPEB MPTET Exam 2022) द्वारा 5 मार्च से  प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग- 3 (MPPEB MPTET Exam-22)की परीक्षा आयोजित की जाएगी।इसके लिए 14 दिसंबर 2021 से लेकर 2 जनवरी तक एक बार फिर विंडो को ओपन किया गया था, ताकी नए आवेदक आवेदन कर सके। रविवार तक 2 लाख 80 हजार नए आवेदकों ने आवेदन किए है, इसके पहले 6 लाख 57 हजार आवेदक आवेदन कर चुके थे, जिसके बाद पुराने और नए आवेदकों की संख्या 9 लाख 37 हजार पहुंच गई है।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)