Indore News : आशा उषा कार्यकर्ताओं ने ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

assault for stopping someone from copying

Indore News : मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर पिछले 49 दिनों से आशा उषा का कार्यक्रम अपनी तनख्वाह में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन चल रहा हैं प्रदर्शन के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने आज रीगल तिराहे पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उस दौरान रीगल तिराहे पर आशा उषा कार्यकर्ताओं ने एक ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई की।

यह है मामला

बता दें कि बुधवार को रीगल तिराहे पर आशा उषा कार्यकर्ताओं ने एक ई-रिक्शा चालक की सरेआम जमकर पिटाई कर दी स्वयं को बचाता वाहन चालक पीटने का कारण पूछता रहा और महिलाएं उसे पिटती रही, काफी देर तक तिराहे पर युवक की पिटाई को राह चलते तमाशबीन निहारते रहे और बमुश्किल महिलाओं से युवक को छुड़ाया गया पिटाई से बचते हुए युवक ने अपनी गाड़ी उठाई और मौके से रवाना हो गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”