UGC की नवीन तैयारी, कई पाठ्यक्रम को मिलेगा ‘Degree’ कोर्स का दर्जा, लाखों छात्रों को होगा लाभ

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके तहत उच्च शिक्षा (Higher Education) के भारतीय संस्थानों को जल्द ही अपरंपरागत पाठ्यक्रम में डिग्री स्तर के पाठ्यक्रम प्रदान किए जा सकेंगे। इसका लाभ सार्वजनिक नीति, कल्याण, भारतीय ज्ञान प्रणाली आदि जैसे अपरंपरागत पाठ्यक्रम को होगा। इसके लिए तैयारी कर ली है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) के मुताबिक एक समिति का गठन किया जाएगा, जो अकादमी पाठ्यक्रम कार्यक्रम की पहचान करेगी। साथ ही इस में परिवर्तन किया जाएगा।

वर्तमान के नियम के मुताबिक भारत ने यूजीसी अधिनियम 1956 में यूजीसी द्वारा अधिसूचित 130 डिग्री प्रोग्राम शामिल है। जबकि नवीन परिवर्तन के साथ भारतीय विश्वविद्यालय जल्द इंजीनियरिंग और अन्य पाठ्यक्रम डिग्री सहित विदेशी विश्वविद्यालय के समान पाठ्यक्रम प्रदान कर सकेंगे। इसके लिए विदेशी विश्वविद्यालय को भारत में अपनी परिसर स्थापित करने की अनुमति दी जाएगी और उन्हें वो पाठ्यक्रम प्रदान करने की स्वीकृति होगी, जो वह अपने देश में संचालित करते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi