‘काली’ के पोस्टर के विवाद पर जाग्रत हिन्दू मंच ने दर्ज कराई लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। डाक्यूमेंट्री ‘काली’ (kali) के पोस्टर के विवाद पर हिंदू समुदाय के निशाने पर आईं फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ बुधवार शाम को एमपी नगर स्थित थाना क्राइम ब्रांच में एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को आवेदन देते हुए शिकायत की गई है। जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी और संयोजक सुनील कुमार जैन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़े…IB ACIO Recruitment 2022 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 80 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”