ये क्या, लाहौर दिल्ली से जीत गया।

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत और पाकिस्तान (INDIA AND PAKISTAN) की “तू तू मैं मैं” के किस्से कहां ही किसी से छिपे हैं। कभी वो हमारे ऊपर छीटा कसी करते हैं कभी हम उनपर। आलम यह है कि कोई भी एक दूसरे का मज़ाक उड़ान में पीछे नहीं रहना चाहता। चाहे मौका–मौका का एड हो या फिर बात हो विकास की पाकिस्तान हर मुद्दे पर भारत से पिछड़ता हुआ ही नज़र आता है।

ये क्या, लाहौर दिल्ली से जीत गया।
पर आज भारत आखिरकार पाकिस्तान से इस मुद्दे पर हार ही गया। अरे दुखी ना होइए ये बात दुखी होने की नहीं बल्कि सुकून भरी है। आपको बता दें अभी हाल ही में वैश्विक पर्यावरण थिंक टैंक (GLOBAL ENVIRONMENT THINK TANK) IQAir की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के लाहौर शहर की Air Quality पूरे विश्व में सबसे खराब जांची गई है। 500 AQI के साथ लाहौर शहर को इस संस्था द्वारा विश्व का सबसे प्रदूषित (WORLD’S MOST POLLUTED CITY) शहर घोषित किया गया।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।