MP के स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को शंकर-अहसान-लॉय बैंड की प्रस्तुति होगी, श्री महाकाल महालोक की थीम पर होंगे कार्यक्रम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस (foundation day of MP on November 1) पर 1 से 7 नवंबर तक पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि इन कार्यक्रमों को “मध्य प्रदेश उत्सव” के स्वरूप में आयोजित किया जाए। सात दिन चलने वाली गतिविधियाँ जन-उत्सव के रूप में आनंद और अधिक से अधिक जन-भागीदारी के साथ हो।

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया जायेगा इसमें प्रसिद्ध गायक चरणजीत सिंह सौंधी मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत करेंगे। शिव महात्तम्य पर समवेत नृत्य नाटिका प्रस्तुत होगी। प्रसिद्द संगीतकार  शंकर – अहसान – लॉय का बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। प्रदेश के 67वें स्थापना दिवस पर विभिन्न आकल्पन श्री महाकाल महालोक (Shri Mahakal Mahalok) की थीम पर होंगे। सभी शासकीय भवनों पर रोशनी की जाएगी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....