बर्फ में मिलाएं ये चीजें और चमकाएं अपनी त्वचा, कमाल की है ये आईस थेरेपी

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। अक्सर ब्यूटी टिप्स पढ़ते हुए आपने बर्फ से चेहरे की मसाज (ice cubes) करने के बारे में जाना होगा। एंटी एजिंग और स्किन रिलेक्स करने के लिए भी बर्फ लगाने या बर्फ से भरे बाउल में चंद सेकंड चेहरा रखने की सलाह दी जाती है। वैसे तो बर्फ सिर्फ पानी ही है। लेकिन इस बर्फ में कुछ चीजें मिलाकर आप इससे होने वाले फायदे बढ़ा सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आइस क्यूब्स के बारे में जिन्हें बनाकर आप अपनी स्किन को नरिश कर सकते हैं।

ककड़ी से बनाएं आइसक्यूब
खीरा स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है, ये सभी जानते हैं। ये त्वचा को हाइड्रेट रखता है। टैनिंग के निशान भी मिटाता है। रैशेज या रेडनेस होने पर भी खीरा फायदा करता है। इसमें सैलिसिलिक एसिड भी होता है जो नेचुरली मुहांसे कम कर देता है। इसलिए खीरे को बर्फ की तरह इस्तेमाल कर आप स्किन को कई फायदे दे सकते हैं।

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”