तानसेन संगीत समारोह 2021 : “गमक” में सूफियाना कलाम से महकी तानसेन की धरती

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  देश और दुनिया में सुविख्यात पंजाबी सूफियाना गायकी के सरताज पद्मश्री पूरनचंद्र वडाली एवं उनके पुत्र उस्ताद लखविंदर वडाली ने अपनी जादुई आवाज़ में सूफियाना कलाम सुनाकर श्रोताओं को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। सूफियाना पंजाबी सुरों के रसों में डूबकर रसिक श्रोता झूम उठे तो सुर सम्राट तानसेन की देहरी मीठे मीठे रूहानी संगीत से महक उठी। मौका था तानसेन समारोह की पूर्व संध्या पर शनिवार की देर शाम हजीरा चौराहे के समीप इंटक मैदान पर आयोजित हुए उप शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम पूर्वरंग “गमक” का।

तानसेन संगीत समारोह 2021 : "गमक" में सूफियाना कलाम से महकी तानसेन की धरती
उस्ताद पूरन चंद वडाली अपने पुत्र लखविंदर वडाली के साथ जैसे ही “गमक” के मंच पर पहुंचे सारा पंडाल मानो उठ खड़ा हुआ, तालियों की गड़गड़ाहट से रसिकों ने उनका स्वागत किया। जवाब में उस्ताद पूरन चंद वडाली ने शेर पढ़ा – “जितना दिया है सरकार ने मुझको उतनी मेरी औकात नहीं, ये तो करम है उनका वरना मुझमें तो कोई बात नहीं। वे आगे बोले तानसेन कहीं गए नहीं वो तो रूहानी आत्मा है जो यहीं है ये हमारा सौभाग्य है कि आज उनके दर पर हम हाजिरी लगाने आये हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....