कैबिनेट मीटिंग में CM का बड़ा फैसला, संविदा भर्ती समाप्त, 57000 कर्मचारी होंगे नियमित, तत्काल प्रभाव से लागू होंगे आदेश

government employees

भुवनेश्वर, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार ने 6th-7th pay commission कर्मचारियों (employees) को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में हमेशा के लिए संविदा नियुक्ति प्रथा (contractual recruitment process) को खत्म कर दिया गया। ऐसे में राज्य के करीब 57000 कर्मचारी के नियमित (regular) होने का रास्ता भी साफ हो गया है। कई विभागों में कार्यरत कर्मचारी अब नियमित किए जाएंगे।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने क्षेत्र में जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया। CM पटनायक ने घोषणा की कि राज्य में नौकरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट भर्ती को खत्म किया जाएगा। साथ ही 57000 संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। देर शाम हुई कैबिनेट की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। हालांकि मुख्यमंत्री के इस ऐलान के बाद राज्य सरकार पर हर साल 1300 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बोझ पड़ेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi